पुरुष न हो पाओगी….
वो कठोर दिल
कहाँ से लाओगी….
ज्ञान की तलाश क्या सिर्फ बुद्ध को थी?क्या तुम नहीं पाना चाहती वो ज्ञान?
किन्तु जा पाओगी, अपने पति परमेश्वर और नवजात शिशु को छोड़कर….
तुम तो उनपर जान लुटाओगी….
उनके लिये अपने भविष्य को दाँव पर लगाओगी…
उनकी होंठो के एक मुस्कुराहट के लिए अपनी सारी खुशियो की बलि चढ़ाओगी….
स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी….
वो कठोर दिल कहाँ से लाओगी….
क्या राम बन पाओगी? क्या कर पाओगी अपने पति का परित्याग,
उस गलती के लिए जो उसने की ही नहीं?
ले पाओगी उसकी अग्निपरीक्षा
उसके नाज़ायज़ सबंधो के लिए भी?
क्षमा कर दोगी उसकी गलतियों के लिए,
हज़ार गम पीकर भी मुस्काओगी….
स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी….
वो कठोर दिल कहाँ से लाओगी….
क्या कृष्ण बन पाओगी?
जोड़ पाओगी अपना नाम
किसी परपुरुष के साथ????
जैसे कृष्ण संग राधा….
अगर तुम्हारा नाम जुड़ा….
तो तुम चरित्रहीन कहलाओगी….
तुम मुस्कुराकर बात भी कर लोगी,
तो भी कलंकिनी कुलटा कहलाओगी….
स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी……..
वो कठोर दिल कहाँ से लाओगी…….
क्या युधिष्ठिर बन पाओगी?
जुए में पति को हार जाओगी?
तुम तो उसके सम्मान की खातिर,
दुर्गा चंडी हो जाओगी…
खुद को कुर्बान कर जाओगी……
मौत भी आये तो उसके समक्ष
अभय खड़ी हो जाओगी।
स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी…….
वो कठोर दिल कहाँ से लाओगी…….
रहने दो तुम
ये सब…क्योंकि…
तुम नाजुक हो,
तुम सरल हो,
तुम सहज हो,
तुम निश्चल हो,
तुम निर्मल हो,
तुम कोमल हो,
तुम जीवन हो,
तुम प्रेम ही प्रेम हो।
ऐसे में तुम कैसे ख़ुद को पुरुष बना रह पाओगी।
स्त्री तुम पुरुष न हो पाओगी…….
वो कठोर दिल कहाँ से लाओगी…….
आभारः शायद आप इसे मेरा Unprofessionalism कहें या कुछ और, पर सच तो यही है कि मैं ने अपने जीवन में हिंदी साहित्य बहुत कम पढ़ा। लेखिका शोभा किरन जी, जिनकी जन्म तिथि २४/०३/१९७७ शिक्षा स्नातक (वाणिज्य), निवास जमशेदपुर, झारखंड और इनकी प्रकाशित रचनाएं एवं पुस्तकें १. रूह की आवाज़ (के.जी.प्रकाशन), २. नव काव्यांजलि (तनय प्रकाशन), ३. गुलमोहर साझा काव्य संग्रह, ४. सहित्यपिडिया काव्यसंग्रह (बेटी पर लिखी कविता संकलित) अखबारों में कवितायें प्रकाशित होती रहती हैं एवं इन्हें प्राप्त सम्मान साहित्य सम्मान, कागजदिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान है, द्वारा उधार दी गई है। मुझे इस रचना को प्रकाशित करने की आज्ञा देने का शुक्रिया शोभा जी।
Published with consent of writer Smt. Shobha Kiran.
Copyright Reserved.
मेरा नाम शोभा किरन है, ये मेरी रचना है,कृपया मेरा नाम add कर दें।
जानकारी में लाने का शुक्रिया। आपका नाम डाला जा रहा है। कृप्या साथ में कोई संपर्क सूत्र भी डालना हो तो बताएँ।