सावधान!!! कहीं ये आदत आपको न ले डूबे…

शादी… एक ऐसा काम जिसके बाद ज़िंदगी बदल जाती है। जो आदमी पहले स्वतंत्र ज़िंदगी जीता था वो एक प्रकार से किसी अन्य व्यक्ति से बंध जाता है। पर क्या सारी शादियों में प्यार होता है? जवाब है, नहीं। एक कच्चा अनुमान है कि 90% भारतीय शादियों में जोड़ों के बीच में प्रेम नहीं होता। अफ़्सोस कि ऐसी शादियों में प्रेम-विवाह भी शामिल है। जहाँ सामान्यतः तयशुदा-शादियों में बढ़ती खटास को छुपाने की कोशिश की जाती है वहीं प्रेम-विवाह के बाद आई किसी भी खटास को इतना उछाला जाता है कि तलाक़ तक हो जाता है।

आख़िर ऐसा हो भी क्यों नहीं? जिस प्रेम-विवाह को परिवार वालों ने जम कर गालियां दी हों और उसके बरबाद होने की ही कामना की हो वहाँ विवाह के टूटने पर आश्चर्य नहीं करना चाहिये। तिस पर प्रेमियों की शादी करने की जल्दी और शादी के बाद अपने परिवार के साथ रहने की ज़िद आग में घी का काम करती है। यक़ीनन जिस परिवार के सदस्यों ने प्रेम-विवाह को कभी स्वीकृति नहीं दी वो उसे तोड़ने के लिये किसी भी हद तक जायेंगे।

पर ऐसा क्या है कि जो दो प्रेमी शादी से पहले घंटों एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते थे वो शादी के बाद साथी की हर बात से चिढ़ने लगते हैं।
आईये, कुछ सामान्य कारण जानते है।

  1. शादी के बाद कुछ खास बदलाव होते हैं। भारतीय परिवेश में आदमी शादी के बाद भी अपने परिवार के साथ रहता है परंतु औरत को अपना परिवार त्यागना पड़ता है। सिर्फ़ परिवार ही क्यों, उसे अपने पड़ोसी और दोस्त भी त्यागने पड़ते हैं।
  2. ये सोच की स्त्री की किस्मत ही त्याग है एक बहुत ही तुच्छ और ग़लत सोच है। लड़की जब अपना परिवार त्याग कर लड़के के परिवार में आती है तो उसे नए लोगों का सामना करना पड़ता है। कुछ के स्वभाव उसे समझ में आते हैं तो कुछ के नहीं। एकाएक होने वाला ये बदलाव चिढ़ को जन्म देता है। लड़का तो अपने व्यवसाय में मशग़ूल हो जाता है पर लड़की एकदम से बेरोजगार हो जाती है। ये उसके आत्मसम्मान पर चोट पहुँचाता है और चिढ़ और बढ़ जाती है।
  3. शादी के बाद जो सबसे बड़ा बदलाव आता है वो है बच्चे। हमारे देश में बच्चों के पैदा होने में की कोई योजना नहीं होती। 21 वीं सदी में आ कर भी आम भारतीय सिर्फ़ “रात-की-ग़लती” के कारण बच्चे पैदा कर रहा है। कुछ मर्दों की सोच होती है कि बच्चों के पैदा होने पर महिला उनसे बंध जाती है तो कुछ का भ्रम है कि इससे महिला की चिढ़ कम होती है। विज्ञान बताता है कि बच्चे के पैदा होने पर चिढ़ और अवसाद पैदा करने वाले हार्मोन का बढ़ना और संचार होना मुमकिन है। उस पर बच्चे की देख रेख में हाथ न बँटाने की मर्द की सोच आग में घी का काम करती है।
  4. शादी के बाद एक ऐसा बदलाव भी आता है जिस पर लोगों का कभी ध्यान नहीं जाता। शादी से पहले अगर आप प्यार करते थे तो आपको याद होगा कि आप साथी अकेले में ही बातें करते थे। शादी के बाद जब साथी साथ होता है तो ये आदत स्वतः बदल जाती है। शादी के बाद हम साथी से अकेले में कम और दूसरों के सामने ज्यादा बातें करते हैं। आपको शायद ये पता न हो पर हमारी कही बातें का असर अन्य लोगों की मौजूदगी पर भी निर्भर करता है। जो बातें दूसरों के सामने करने से साथी को सुकून मिलता हो वही अकेले में करने से साथी को चिढ़ हो सकती है। इसी तरह जिस मज़ाक़ को अकेले में करने से आपकी जीवनसंगिनी हंस पड़े वही मज़ाक़ औरों के सामने करने पर वो ख़ुद को ओछा महसूस कर सकती है।
  5. शादी के बाद जो आख़िरी बदलाव आता है वो है हमारा चीज़ों और लोगों के प्रति बदला रवैया। ऐसा क्यों होता है कि जिस साथी के लिये कभी हम घरवालों से लड़ गए थे उसी साथी की बातों और ज़रूरतों को हम शादी के नज़रंदाज़ करना शुरु कर देते हैं। घरवालों की बातें मानने में कोई बुराई नहीं पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। शायद घरवालों की जिन बातों को न मानने का घरवालों पर कोई प्रभाव न पड़े उसी बात को मान लेने से आपकी संगिनी टूट जाए।

मित्रों, हमारे देश में एक अवधारणा है कि तयशुदा शादियां प्रेम-विवाह से ज्यादा टिकती हैं। सच भी है, जिस देश में तयशुदा शादियां कचरे के भाव में बहुतायत होती हों और लोग प्रेम-विवाह को तोड़ने में कोई कसर नहीं रख छोड़ते वहाँ ऐसा होना बहुत आम है। ऐसे में प्रेम-विवाह इक्का-दुक्का ही होते हैं। अब जहाँ दुनिया वाले प्रेम-विवाह को तोड़ने की कोशिश में लगे हो वहाँ जीवनसाथी की छोटी-छोटी ग़लतियाँ भी भयानक रूप ले लेती हैं। तयशुदा शादियां भी टूटती हैं और तयशुदा शादियां भी बरबाद होती है परंतु ज्यादातर तयशुदा शादियां चलतू-हालत-की-खटारा-गाड़ी होती है जो चलती कम और प्रदूषण ज्यादा करती हैं। अपनी मेहनत से बनाए प्रेम और जद्दोजहद से किये गए प्रेम-विवाह को टूटने मत दीजिये। याद रखिये, दुनिया प्रेम पर टिकी है और प्रेम न हो तो दुनिया के ख़त्म हो जाने में ही भलाई है।

जानिये कैसे आप अपनी बिखरते प्रेम-विवाह को बचा सकते हैं

Leave a Reply